CALL US NOW +91 9560384817
Donate Now

बचपन से बुढ़ापे तक कभी कम नहीं होता भाई-बहन का प्रेम

रिश्ते तो कई होते हैं दुनिया में पर कई रिश्तो में झगड़ा होने के बाद मिठास नहीं रह पाती है, लेकिन एक रिश्ता ऐसा है जिसमें सबसे ज्यादा झगड़ा होता है और उसके बाद प्यार और रिश्तों में मिठास और ज्यादा बढ़ जाती है। यह रिश्ता है भाई बहन का, बचपन में सबसे ज्यादा अगर किसी का आपस में झगड़ा होता है तो वह भाई-बहन होते है। दोनों एक दूसरे की शिकायत अपने माता-पिता से करते हैं और यह सिलसिला कई सालों तक चलता रहता है, लेकिन बड़े होने के बाद भाई-बहन एक दूसरे की गलती भी अपने सिर ले लेते हैं और मां-बाप से कहते हैं, यह गलती इसने नहीं मैंने की है, सच में भाई बहन का रिश्ता बहुत ही प्यारा और बहुत ही अनमोल होता है। वैसे भी हर बहन के लिए उसका भाई हीरो होता है लेकिन यह हीरो यह शेर उस वक्त सबसे ज्यादा रोता है जब बहन की विदाई होती हैं, बहन की विदाई के बाद ज्यादातर भाई घर के किसी दरवाजे के पीछे छुप कर रोते हुए नजर आते हैं। क्योंकि बहन के साथ-साथ उसका बचपन लड़ाई झगड़ा प्यार तकरार सब कुछ विदा हो रहा होता है, ऐसे में भाई खुद को संभाल नहीं पाते और किसी से कुछ कह भी नहीं पाते क्योंकि वह जानते है, जिसके साथ मेरा सबसे ज्यादा बचपन बीता उसे एक न एक दिन दूसरे घर जाना ही होता है।  आंखों में आंसू होते हैं पर कहीं ना कहीं खुशी इस बात की भी होती है कि बहन को एक नया और अच्छा परिवार मिल गया। बहन और भाई दोनों की शादी के बाद दोनों को नए रिश्ते मिलते हैं, लेकिन कितने भी  नए रिश्ते बन जाए पर भाई बहन का खून का रिश्ता जिंदगी भर रहता है और यह दूरी होने के बाद भी कभी दूर होने का एहसास नहीं कराता बल्कि दूर रहने के बाद भी यह रिश्ता सबसे करीब  रहता है।

बहन पास हो या दूर हर भाई हमेशा अपनी बहन के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहता है। कोई भी भाई अपनी बहन की आंखों में कभी आंसू नहीं देख सकता। वह अपनी बहन को हर वह खुशी देना चाहता है, जिससे उसके चेहरे की मुस्कान हमेशा बनी रहे।  बड़ा भाई एक पिता की तरह अपनी बहन का हमेशा ख्याल रखता है और उसकी हर चिंता को  दूर करने की हर संभव कोशिश करता है तो वही बड़ी बहन भी छोटे भाई का हर तरीके से ख्याल रखती है और कोशिश करती है कि उसके भाई के माथे पर कभी चिंता की लकीरें ना आए।  मां के बाद वह दूसरी महिला बहन ही होती है जो कभी भी अपने भाई को दुख में नहीं देख सकती, भाई परेशानी में है तो वह भी उतनी ही चिंतित होती है। आज रक्षाबंधन के दिन बहन भाइयों की कलाई पर राखी बांध रही है और भाई भी बहनों को रक्षा का वचन देते हुए उन्हें उपहार भेंट कर रहे हैं पर यह रिश्ता केवल एक दिन का मोहताज नहीं,  बहन अपने जीवन की आखरी सांस तक हमेशा अपने भाई की सलामती के लिए प्रार्थना करती रहती हैं और बचपन से बुढ़ापे तक अगर कोई एक इंसान है जिससे उसे सबसे ज्यादा प्यार होता है तो वह भाई होता है।

(रेशु त्यागी द्वारा लिखा गया)

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *